गोरखपुर। मतदाता पंजिकरण जागरूकता अभियान के तहत सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने पदाधिकारियों के गोरखनाथ क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों मे मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किये.
जागरुकता अभियान के समय समाजसेवियों ने युवा वर्ग जो 18 वर्ष की उम्र पूर्ण किये हो या इससे अधिक उम्र के लोग जो कभी मतदाता पहचान पत्र नही बनवायें या मतदान नही किये है,अतिशीघ्र मतदाता पहचान पत्र बनवा लें जिससे आगामी 2024 मे लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव मे सहभागी बन सके।
मतदाता बनने के योग्य व्यक्ति 9 दिसम्बर 2023 से पहले अपने मतदाता पहचान पत्र बनवा लें.ऑनलाइन हो या ऑफलाइन की प्रक्रिया स्वयं वी अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ से मिलकर आवेदन करें कही पर समस्या आने पर संगठन आपके सहयोग मे साथ रहेगी।
समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र बनने से युवा मतदाताओं कि संख्या में आगामी चुनाव मे बढ़ोतरी होगी तथा गोरखपुर मण्डल में युवाओं के मतदान से वोट प्रतिशत में भी वृद्धि होगी.मतदान करना हमारा नैतिक अधिकार व जिम्मेदारी है, जो समाज व देश के विकास में उपयोगी है,लोकतंत्र में जनता को अपने नेतृत्वकर्ता का चयन करने का पुरा अधिकार है,इसलिए सभी योग्य व्यक्ति को समय से मतदाता पहचान पत्र बनवाकर देश के विकास मे कुशल नेतृत्वकर्ता का चयन करने मे अहम भूमिका निभाये।
इस दौरान राजकुमार जायसवाल ,निखिल गुप्ता, अखिलेश मल्ल, शिवा जायसवाल, नितिन श्रीवास्तव, महेश वर्मा, संजय चौधरी आदि लोग इपस्थित रहे।