नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA के तहत मामला दर्ज किए जाने को लेकर यूट्यबर मनीष कश्यप YouTuber Manish Kashyap को सुप्रीम कोर्ट Supreme Court से राहत नहीं मिली है। साथ ही एफआईआर को एकसाथ कराने की याचिका को भी शीर्ष न्यायालय ने आज सोमवार को खारिज कर दिया है।
कोर्ट की तरफ से कश्यप को संबंधित उच्च न्यायालय में याचिका ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। यूट्यूबर ने कोर्ट में रासुका को चुनौती दी थी। कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा का फर्जी वीडियो शेयर करने के आरोप हैं।