December 22, 2024
युवा जनकल्याण समिति ने पाठशाला के बच्चों के साथ मनाया शिक्षक दिवस

गोरखपुर। शिक्षा के क्षेत्र मे अनवरत प्रयासरत सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द आदर्श निःशुल्क पाठशाला राजेन्द्र नगर मे शिक्षक दिवस के शुभअवसर पर भारत वर्ष के प्रथम उप-राष्ट्रपति व द्वितीय राष्टपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस को हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया।

युवा जनकल्याण समिति ने पाठशाला के बच्चों के साथ मनाया शिक्षक दिवस

संगठन के अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व मे तथा पाठशाला की संचालिका अंकिता तिवारी के संचालन मे राधाकृष्णन जी को स्मरण व नमन करते हुए उनके प्रतिमा के समक्ष केक काटकर जन्मदिन मनाया, साथ ही पाठशाला के बच्चों मे शिक्षा का अलख जगाने हेतु समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के शिक्षा के क्षेत्र मे योगदान एवं उनके जीवन काल कि कृतियों को विस्तृत रुप से बताते हुए कहा कि राधाकृष्णन जी का शिक्षा के प्रति प्रेम उनको महान बनाता है, शिक्षा के महत्व को सभी विद्यार्थियों मे पनपना देश व समाज के सर्वांगीण विकास कि रुप-रेखा तैयार करती है. राधाकृष्णन जी का शिक्षा के क्षेत्र मे अमूल्यनीय योगदान है,शिक्षा ऐसा धन है जिसको ना ही कोई बॉट सकता है ना ही चोरी कर सकता है तथा विद्या सदैव बाटने से बढ़ता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!