January 19, 2025
अधिकार सेना में राष्ट्रीय प्रवक्ता बने रंजन तिवारी

गोरखपुर। अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा जनपद कुशीनगर के करण पट्टी गांव निवासी प्रतिष्ठित पत्रकार विनय रंजन तिवारी को राष्ट्रीय पार्टी प्रवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है।

रंजन तिवारी पहले पार्टी में मंडल कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य कर रहे थे। एक निर्भीक पत्रकार के रूप में गजब की भाषा शैली और अपने अंदाज के जीवन शैली में जीवित प्राणी को राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता के रूप में नामित किए जाने से पार्टी के अन्य सदस्यों में खुशी की लहर है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उम्मीद जताया है ,श्री तिवारी पार्टी के सिद्धांत और उद्देश्यों को राष्ट्रीय पटल पर लाने में अथक प्रयास करेंगे। साथ ही सफल भी होंगे। रंजन जी को राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किए जाने पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अमरदीप सिंह तथा धनंजय शुक्ला के साथ तमाम लोगों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!