January 12, 2025
अनीश मार्शल आर्ट एसोसिएशन एवं गुडविल पीपल वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मान समारोह का किया आयोजन

सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर। अनीश मार्शल आर्ट एसोसिएशन तथा गुडविल पीपल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम नॉर्मल केंपस ग्राउंड गोरखपुर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ज्ञान प्रकाश ठाकरे -राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा स्टेट कोऑर्डिनेटर ऑफ पिस्टल शूटिंग गेम , रोहित कुमार पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 44 बसंतपुर तथा गुडविल पीपल वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर रजी अहमद सिद्दीकी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन कराटे कोच मोहम्मद इरफान ब्लैक बेल्ट थर्ड डॉन ने किया। उनके सहयोगी मोहम्मद इसहाक ब्लैक बेल्ट टू डॉन तथा अन्य कोचों में मोहम्मद अहसान ,अर्जुन साहनी, विकास प्रजापति ,आकाश कुमार मौर्य ,आकाश कुमार ब्लैक बेल्ट मौजूद रहे।
इस अवसर पर कराटे की शिक्षा ले रहे हैं विभिन्न छात्र -छात्राएं उनके माता-पिता मौजूद रहे।
वूशु कराटे चौंपियनशिप के प्रतिभागी जिन्होंने चौंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया उनको मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वाले छात्रों में शरीफुल इस्लाम , सूर्या सिंह, सिराज उल हक ,कृष्णा सैनी सऊद मलिक ,अनुराग सिंह मुबारक अली खान ,नित्या गुप्ता मोहम्मद फैयाज ,वरुण साहनी शिफा और मोहम्मद अरहान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!