September 9, 2024
करोड़ो के हाईटेक फिल्म स्टूडियो पर चला बुल्डोजर, यहां कई बड़े फिल्मों की हुई थी शूटिंग

मुंबई। यहां मड आइलैंड में बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने 1000 करोड़ के हाईटेक फिल्म स्टूडियो film studio के खिलाफ कार्रवाई करते हुए समुद्र किनारे पर बने इस स्टूडियो पर बुलडोजर bulldozer चला दिया। इस मामले की शिकायत बीजेपी BJP के नेता और पूर्व सांसद Sansad किरीट सोमैया ने की थी। इस स्टूडियो में रामसेतु, आदिपुरुष जैसी कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी हुई थी।

करोड़ो के हाईटेक फिल्म स्टूडियो पर चला बुल्डोजर, यहां कई बड़े फिल्मों की हुई थी शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्रालय और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका को अवैध स्टूडियो के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद ही बीएमसी ने यह कार्रवाई की है। एनजीटी ने अपने आदेश में कहा था कि अस्थाई स्टूडियो बनाने की अनुमति दी गई थी। इस अनुमति का दुरुपयोग करते हुए स्थायी स्टूडियो बनाया गया। इसलिए यह स्टूडियो अवैध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!