January 13, 2025
कैंसर पीड़ित महिला की मदद के लिए आगे आए इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के सदस्य

राउरकेला-उड़ीसा। राउरकेला के हाई टेक हॉस्पिटल मे पिछले 20 दिनों से एक महिला एडमिट थी जिसकी हालत दिन पर दिन ख़राब होती जा रही थी महिला बेड से भी बिना सहारे के उठ पाने मे समर्थ नहीं थी उसके साथ केवल एक 12 वर्ष का बच्चा था जो की स्तिथि की गंभीरता तो समझ पाने मे अक्षम था ऐसे मे हाई टेक हॉस्पिटल मे काम करने वाली नर्स बन्दना पानी से उनका दर्द देखा नहीं गया और उन्होंने मदत के लिए इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन राउरकेला से संपर्क किया।

आई एच र ए की सदस्यों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बिना समाये गवाए तुरंत हॉस्पिटल पहुंच कर मरीज से मुलाकात की एवं वह मौजूद डॉक्टरों से उसके रिपोर्ट पर चर्च की तत उपरांत उन्हें पता चला की महिला कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है जिसका बेहतर इलाज कटक या भुबनेश्वर मे ही संभव है लेकिन महिला के साथ एक 12 वर्ष के बच्चे के अलावा कोई और नहीं था ऐसे मे इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन की सुंदरगढ़ के महिला शाखा की डायरेक्टर तारा कृष्ण ,प्रेजिडेंट सुषमा सिंह ,वाईस प्रेजिडेंट आशा जी उनको बहेतर इलाज के लिए कटक भेजने के निर्णय लिया और इस काम में एम्बुलेंस की व्यस्था की, शहर के जाने मने समाज सेवी अफरोज अहमद जी ने की।

कटक पहुंचने के बाद से हॉस्पिटल मे दाखिल करने से प्राम्भिक सारे टेस्ट करवने तक की सारी जिम्मेदारी इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन सुंदरगढ़ के वाईस प्रेजिडेंट अमरजीत साहू , भुबनेश्वर के एक्टिव मेंबर गुरु प्रसन्ना साहू ने ली, इन सब मे कटक और भुबनेश्वर की जानी मानी समाज सेवी श्रीमती ममता राय जी ने आई एच र ए टीम की हर संभव मद्दत की !टीम के सदस्यों ने चंदा एकत्रित कर मरीज और उसके अटेंडर के लिए गरम कपड़ो और भोजन की भी व्यस्था की।

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन ओडिशा के वाईस प्रेजिडेंट रितेश प्रजापति ने इस कार्य मे मदत के लिए अफरोज अहमद, श्रीमती ममता राय और अपनी पूरी टीम का धन्यवाद किया एवं भविष्य मे जरुरतमंदो की हर संभव मद्दत का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!