सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर में नवजात बच्चे के अपहरण के मामले में जहां पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही नवजात को बिहार से बरामद कर लिया वही अभी भी आरोपी रिटायर्ड एएनएम सुगंधा गुप्ता दाई पुलिस पकड़ से बाहर है, 10 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस इनको ढूंढने में असफल है, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
बताते चलें नगर पालिका क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर भुजौली निवासी रंभा देवी ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के पास पहुंचकर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया कि सिसवा नगर में रिटयर्ड एएनएम सुगंधा गुप्ता अपने आवास पर प्रसव के बाद दाई के सहयोग से उसके नवजात शिशु को गायब कर दिया गया, नवजात के गायब होने के मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ने तत्काल इस पूरे मामले की जांच सीओ निचलौल को सौंपी।
कोठीभार पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर इस मामले में रिटायर्ड एएनएम सुगंधा गुप्ता व दाई पर मामला दर्ज कर लिया, वही सीओ निचलौल ने इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया, जिसके बाद पुलिस टीमें आरोपी सुगंधा गुप्ता के दो आवासों पर भी पहुंची लेकिन वहां ताला बंद मिला वही 24 घंटे के अंदर ही बिहार के बगहा से नवजात को बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने जहां 24 घंटे में नवजात को बारामद कर लिया वही इस मामले की आरोपी रिटायर्ड एएनएम सुगंधा गुप्ता और दाई अभी भी पुलिस की पड़क से बाहर है, 10 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस इन को ढूंढने में असफल है।