सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर की मुख्य सड़क गोपाल नगर चौराहे पर दिन दहाड़े आज दोपहर पल्सर सवार बदमाशों ने नोटो से भरे बैग को छीन फरार हो गये, बैंग में 5.30 लाख रूपया बताया जा रहा है, यह लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है, सूचना मिलते ही एसपी व एएसपी भी सिसवा पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
बताया जाता है कि कुशीनगर जिले के रहने वाले बग्गास व्यापारी के दो कर्मचारी शब्बीर अहमद व वसीर खान बाइक से सिसवा क्षेत्र में तगादा की वसूली करने आये थे और वसूली के लगभग 11 लाख रुपए में 6 लाख रूपये सिसवा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करा दिया था बाकी का लगभग 5 लाख 30 हजार रूपये बैग में रख सिसवा नगर के मुख्य सड़क गोपाल नगर चौराहे पर अपनी बाइक खड़ी कर एक भट्ठा व्यवसायी से मिलने के लिए जैसे ही मुडे की पीछे से तेज रफतार बाइक सवार बदमाशों ने हाथ से नोट भरे बैग को छीन लिया और फरार हो गये।
मुख्य सड़क पर दिन दहाड़े हुई लूट की घटना वही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, जिसमे साफ देखा जा सकता है कि सेकेंड से भी कम समय में किस तहर बाइक सवार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच मे लग गयी वही मौके पर पहुँचे पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ ने बताया कि घटना की मामला संदिग्ध है घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है मामले की जाँच की जा रही हैं।