July 26, 2024
भारत स्काउट एंड गाइडः राष्ट्रीय एकता शिविर में दिखेगा विभिन्न प्रान्तों की कला व संस्कृति, 500 से अधिक स्काउट गाइड करेंगे प्रतिभाग

सिसवा बाजार-महराजगंज। भारत स्काउट एंड गाइड नेशनल हेड क़वाटर राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशन में जनपद महराजगंज में राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन 26 मई से 30 मई 2023 की अवधि में चोखराज तुलस्यान सरस्वती वि० मं० इण्टर कालेज सिसवा में किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ 26 मई 2023 को केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी द्वारा किया जायेगा। जिसमे देश के विभन्न स्थलों से 500 से अधिक स्काउट गाइड हिस्सा लेंगे, जो अपनी संस्कृति व सभ्यता का प्रदर्शन भी करेंगे।

हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव कोऑर्डिनेटर नेशनल इंटिग्रेशन कैम्प व जिला सचिव संजय मिश्रा ने बताया कि जिला बने 35 वर्ष हो चुके है। लंबे समय से स्कूलों में स्काउट गाइड से जुड़ी गतिविधिया कराई जाती है, जिला स्तर से लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी हो चुके है।
मगर यह दूसरी बार राष्ट्रीय एकता शिविर लगा है जो जनपद के सौभाग्य है। जिसमे विभिन्न राज्यो की कला व संस्कृति को जानने व समझने के लिए दूसरी बार सिसवा के चोखराज इण्टर कालेज में 26 मई से 30 मई तक एकत्र होंगे, जो पांच दिन तक चलने वाली गतिविधियों से वे एक दूसरे पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने का प्रयास करेंगे।

26 मई को शुभारंभ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व सांसद पंकज चौधरी करेंगे जिसमे देश गीत प्रतियोगिता होगी, 27 मई को प्रादेशिक प्रदर्शनी सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 2ः30बजे से भारतीय त्योहार की प्रतियोगिता होगी, 28 मई की सुबह 9 बजे से प्रादेशिक प्रदर्शनी दोपहर 2रू30 बजे से भारतीय विवाह परम्परा की प्रतियोगिता,शाम 6ः30 बजे शिवराग्नि एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता होगी, 29 मई को सुबह 9ः00 बजे एकता रैली व भारतीय व्यंजनों की प्रादेशिक प्रदर्शनी, एकता खेल आदि व शाम 7ः00 बजे वृहद शिवराग्नि कार्यक्रम व सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, 30 मई को सुबह 7ः00 बजे सर्व धर्म प्रार्थना व 9ः00 बजे स्वच्छ भारत अभियान तथा समापन समारोह होग।

उन्होंने बताया कि भारत के विभिन्न प्रदेशों से 500 स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक संचालक मण्डल जिला संस्था के पदाधिकारीगण अपने प्रशिक्षकों के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिसके मुख्य अतिथि डॉ० राजकुमार कौशिक निदेशक भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स होंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री अमर क्षेत्री संयुक्त निदेशक (कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण) करेंगे।
कार्यक्रम में प्रतिदिन सम्मानित अतिथियों का आगमन जारी रहेगा, जिसमें मुख्य रूप से संयुक्त निदेशक (शिक्षा) मंडल गोरखपुर डॉ० दिनेश मणि त्रिपाठी (पूर्व सदस्य उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड) इसके अतिरिक्त जनपद के महाविद्यालय, इण्टर कालेज प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकगण मण्डलीय स्काउट गाइड के पदाधिकारीगण भी उपस्थित होंगे।

लुम्बनी भी जाएंगे स्काउट गाइड
राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने वाले व इच्छुक स्काउट गाइड को लुम्बनी भी भेजा जाएगा, वे वहां गौतम बुद्ध के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। ओर वहां से साधन से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

जिला संस्था महराजगंज से इनको मिली जिम्मेदारी
राष्ट्रीय एकता शिविर में जिले से 18 स्टाफ रामनरायन खरवार, अभिषेक श्रीवास्तव, दीनदयाल शर्मा, शशांक गुप्त, उमेश कुमार गुप्त, सोनू नायक संजय भारती, केशव तिवारी, उदय प्रकाश मिश्रा, परमानंद पांडेय, रोहन यादव , अजय सैनी, कु. अदिति उपाध्याय, कु. सुधा गुप्ता को कार्यक्रम विभिन्न जिम्मेदारी दी गयी है, वह कार्यक्रम में सेवा कार्य के लिए 12 सीनियर स्काउट्स व 5 सीनियर गाइड को भी जिम्मेदारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!