September 13, 2024
सिसवाः पुआल में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर सर्विस और सिसवा पुलिस

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा Siswa नगर पालिका के असमन छपरा में काली मंदिर के पास यज्ञशाला के बगल में अज्ञात कारणों से आज दोपहर में पुआल में आग लग गई, सूचना पर पहुंची फायर सर्विस व सिसवा पुलिस ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सिसवाः पुआल में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर सर्विस और सिसवा पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर के असमन छपरा में काली मंदिर के पास रखे पुआल में आज दोपहर लगभग 1:30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई, सूचना मिलते ही मौके पर फायर सर्विस की गाड़ी व सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी अनघ कुमार हेड कांस्टेबल हिमांषु राय कांस्टेबल दुर्गेश यादव, विकाश लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!