सिसवा बाजार-महराजगंज। 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलाये जा रहे विशेष सफाई अभियान के तहत नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में समस्त कर्मचारियों ने नगर में रैली निकाल नगरवासियों को सफाई के प्रति जागरूक किया तथा विशेष अभियान में चिन्हित वार्ड 1 व 2 में सड़क की पटरियों नाली स्कूल आदि का सफाई कराया गया।
विशेष अभियान का निरीक्षण नायब तहसीलदार निचलौल द्वारा किया गया।