सिसवा बाजार-महराजगंज। महराजगंज जनपद के दौरे पर आज पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र का सिसवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने भी माला पहना कर व शाल भेंट कर स्वागत किया।
बताते चले आज उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र महराजगंज जनपद के दौरे पर पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत सभागार में आयोजित अमृत काल बजट संगोष्ठी में हिस्सा लेते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर चर्चा करते हुए अमृत काल के बजट को ऐतिहासिक बताया और सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया। राज्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पार्टी को और मजबूत करने पर बल दिया।