सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बन रहे कोविड वार्ड के निर्माण में घोटाले का खेल शुरू है, निर्माण कार्यों में तृतीय श्रेणी के ईंटों का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है, आज मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमओं ने ईट को देखा और फोन पर निर्माण कर रही संस्था को ईट बदले की बात कही लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नही किया।
बताते चले सिसवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में 20 बेड के कोविड वार्ड का निर्माण किया जा रहा है, निर्माण करने वाली संस्था द्वारा अभी तक दिवाल खड़ा किया गया है लेकिन यहां भी जम कर घोटाले का खेल खेला जा रहा है, दिवाल में तृतीय श्रेणी के ईंटों का प्रयोग हो रहा है, लेकिन कोई देखने वाला नही है, संयोग रहा कि आज डिप्टी सीएमओ डा0 राजेन्द्र प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे जहां उनकी नजर निर्माण हो रहे कोविड वार्ड पर चली गयी और उन्होंने सामने ही तृतीय श्रेणी के ईंटों को देखा।
तृतीय श्रेणी के ईंटों से हो रहे कोविड वार्ड के निर्माण को देख डिप्टी सीएमओ ने निर्माण करने वाली संस्था को फोन से ही तृतीय श्रेणी के ईंटों को हटाने की बात कही लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि अब तक दिवाल में हजारों ईंट तृतीय श्रेणी के लग चुके है ऐसे में उसका क्या होगा? क्या दिवाल को तोड़ कर फिर नया बनाया जाएगा।
अब देखना है डिप्टी सीएमओ साहब क्या उस संस्था पर कार्यवाही कर रहे है या फिर कहानी यही खत्म हो जाएगी, इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी राकेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।