सिसवा बाजार-महराजगंज। जनपदीय स्काउट गाइड रैली के दूसरे दिन यातायात माह के अंतर्गत साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा और नारी शक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजित इस कार्यक्रम में एंटी रोमियो और साइबर सेल इंचार्ज एसआई अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि 18 वर्ष उम्र होने के के पूर्व गाड़ी ना चलाये,वैध कागजात के साथ ही गाड़ी चलाए, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें, गाड़ी धीमी रफ्तार में चलाये।उन्होंने साइबर ठगी से बचने के उपाय बताते हुए छात्र छात्राओं को जागरूक किया।
महिला कांस्टेबल मधु सिंह व कांस्टेबल नीतू वर्मा ने डायल 1090, डायल 112, डायल 1076 सहित सभी टोलफ्री नम्बरों के विषय में विस्तार से समझाते हुए छात्राओं से संकट आने पर बेझिझक इन नम्बरों का इस्तेमाल करने को कहा।