हरिद्वार। उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चल रही चारधाम यात्रा पर कहा कि चारधाम यात्रा में हरिद्वार का इसमें बहुत बड़ा योगदान है। सभी यात्री इसी मार्ग से चारधाम को जाते हैं, कावड़ यात्रा भी होनी है। बरसात का मौसम आने वाला है इसे देखते हुए विद्युत, पेयजल, पार्किंग, सफाई इन सभी को लेकर आज समीक्षा की है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को कहा है कि सरकारी दफ्तरों में आने की जो समय सीमा है, उस समय सीमा में सब लोग दफ्तरों में पहुंचें। बायोमेट्रिक भी अनिवार्य कर दिया गया है। इस बार चार धाम यात्रा में पर्यटकों की काफी संख्या आ रही हैं। सभी यात्रियों की सुरक्षा, उनके आगमन के लिए और उन्हें किसी चीज़ की परेशानी न हो, उसके लिए हमने रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था बना रखी है।