सीएम धामी के समक्ष मंदिर समिति ने पूर्णागिरि मेले को राजकीय मेला घोषित करने की अपील की। जिस पर उन्होंने कहा कि वह इसके लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मेले में हर साल लाखों भक्त माता के धाम आते हैं। जिनके लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है। सीएम ने कहा कि वह प्रतिवर्ष सहायता के रूप में मेला संचालन के लिए 10 से 15 लाख रुपये सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा। मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष भुवन पांडेय ने बताया कि इससे पूर्व अंतिम बार प्रदेश के तत्कालीन सीएम एनडी तिवारी ने पूर्णागिरि मेले के लिए 65 लाख रुपये का अनुदान दिया था। इसके बाद पुजारी प्रति वर्ष मेले के दौरान अनुदान देने की मांग करते आए थे। लेकिन किसी सीएम ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार को सीएम पुष्कर धामी ने अनुदान राशि की घोषणा की। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनका आभार जताया।