रुद्रपुर। फेसबुक में लोन एप का लॉगिन करने पर एक युवक के खाते में तीन हजार के करीब रुपये आ गए। इसके बाद अगले पल दूसरा मैसेज सात हजार रुपये रिफंड करने का आ गया। साथ ही अन्य अजीबो-गरीब मैसेज भी उसके पास आए। जिसके बाद उसने साइबर सेल में शिकायत की है। गुरुवार को जिला बिजनौर निवासी हुकुम सिंह ने बताया वह वर्तमान में आदर्श कॉलोनी रुद्रपुर में रहता है। उसने फेसबुक प्लेटफार्म पर एक इयूलवेट लोन एप की पोस्ट देखी थी। जिसको पूरी तरह जानने के लिए उसने एप को लॉगिन कर दिया। इसके बाद पेन कार्ड, आधार कार्ड, एकाउंट नंबर भर दिया और एक फोटो भी अपलोड कर दी।
उन्होंने बताया प्रक्रिया पूरे होने के बाद उसके एकाउंट में तीन हजार 550 रुपये आ गए। लेकिन कंपनी और उसके मध्य कोई ऐसा एग्रीमेंट नहीं हुआ। अब कंपनी एप की तरफ से उसे सात दिन में सात हजार रुपये रिफंड करने के मैसेज मिल रहे हैं। कहा मेल के माध्यम से उन्होंने कंपनी को बताया उनके बीच कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है। इसके बाद उधर से कोई जवाब नहीं आया। बताया 31 मई को उनके पास एक अजीबो-गरीब मैसेज आया। जिसमें लिखा है, वह घर से भागा है और उसने एक बच्ची का रेप किया है।
मामले में प्रार्थना पत्र आया है। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। -मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर।