December 23, 2024
बड़ी खबर-सिसवा-निचलौल मार्ग: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आये 4 स्कूली बच्चे, एक रेफर

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा- निचलौल मुख्य मार्ग पर आज सुबह स्कूल जाते समय एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से 4 स्कूली बच्चे घायल हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने ड्राइवर और वाहन को कब्जे में ले लिया, घायलो मे सोनी सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर आज सुबह 9 बजे कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरवा में निचलौल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार छोटी हाथी वाहन नंबर यूपी 56AT 3464 की चपेट में स्कूल जा रही 12 वर्षीय सोनी सिंह, 11 वर्षीय सोनाली, 8 वर्षीय आर्यन व 8 वर्षीय अभिनव हाथी वाहन की चपेट में आ गए, जिससे वह घायल हो गया सूचना मिलते कोठीभार थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय मय पुलिस फ़ोर्स पहुंचे और वाहन व ड्राइवर को कब्जे में ले लिया।

वहीं घायलों को स्थानीय प्राइवेट चिकित्सालय में दिखाने के बाद सिसवा सीएससी ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सोनी सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहे है, यह स्कूली बच्चे रमपुरवा ग्राम सभा के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं और निपानिया स्थित जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चे बताये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!