January 23, 2025
मंत्री अग्रवाल ने किया क्षतिग्रस्त पुराने रेलवे मार्ग का निरीक्षण

ॠषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को क्षतिग्रस्त पुराने रेलवे मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने मुरादाबाद डिवीजन के उच्चधिकारी डीआरएम अजय नंदन से दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन के समीप मार्ग पर में गड्ढे हो रखे हैं। इस पर छोटे ही नहीं बड़े वाहन भी असुविधा के साथ आवागमन करते हैं। बताया कि रात्रिकाल में इस मार्ग से गुजरना मुश्किल भरा रहता है। कई बार इस मार्ग पर लोग चोटिल भी हो चु हैं। साथ ही एक मृत्यु भी इस मार्ग पर हो चुकी है। बाहरी मार्ग से नगर के आंतरिक मार्ग को जोडऩे के चलते यह व्यस्तम मार्गों में से एक है।

इस मार्ग से अधिकांश विद्यालयों की बसें, अस्पतालों की एंबुलेंस तक गुजरती हैं, ऐसे में इस मार्ग का बनना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षतिग्रस्त मार्ग का निर्माण किया जाए और मार्ग की मरम्मत की जाए। जिससे इस मार्ग पर आवागमन सुविधाजनक हो सके और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!