December 4, 2024
महिला थाना प्रभारी ने ली मनचलो की क्लास

चम्पावत। साइबर ठगों ने एक महिला को झांसे में लेकर उसके खाते से 99 हजार पांच सौ रुपये उड़ा दिए। पीडि़ता ने लोहाघाट थाने में तहरीर देकर पैसे वापस लेने की मांग उठाई। लोहाघाट थाने के एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि तनुजा भट्ट निवासी प्रेमनगर लोहाघाट ने तहरीर देकर बताया कि पांच फरवरी को महिला को एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि उनके पिता जो दिल्ली में जॉब करते हैं उनकी सैलरी आई है। सैलरी की बात कहकर ठग से महिला से उसका क्यूआर कोड मांग कर उसे स्कैन कर पंजाब नेशनल बैंक लोहाघाट के खाते से 99 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिए। एसओ चौहान ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना एसआई गोविंद सिंह बिष्ट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!