देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम की प्रदेश में प्रगति की समीक्षा की। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरों (एनसीआरबी) के प्रगति डेशबोर्ड में उत्तराखण्ड राज्य को देश में चौथा स्थान तथा 10 पर्वतीय राज्यों में दूसरा स्थान मिला है।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेशभर में पुलिस थानों में नवीनतम तकनीक के प्रयोग हेतु इंन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास, फिंगर प्रिंट स्कैनर की व्यवस्था, ई-ऑफिस के डाटा बैकअप की व्यवस्था आदि के विकास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर ससमय पूरा किया जाए।
बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, आईजी श्री अमित सिन्हा एवं पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।