December 23, 2024
शर्मसार हुई इंसानियत, हवस के अंधे ने 9 साल की बच्ची को भी ना बख्शा

Humanity was ashamed, the blind of lust did not even spare a 9 year old girl

जलालाबाद। थाना अरनीवाला पुलिस ने 9 वर्षीय बच्ची से रेप करने के आरोप में पीड़िता की मां के बयानों के आधार पर संदीप सिंह नामक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयानों में पीड़िता की मां ने बताया कि गत 12 अगस्त को शाम करीब साढे 6 बजे उनकी 9 वर्षीय बच्ची गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए गई थी जो बच्ची काफी देर बाद घर वापिस आई तो उसके कपड़ों पर लगे खून के दाग देखकर जब उसे पूछा तो बच्ची ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला संदिप सिंह उसे खेत में ले गया, जहां उसके साथ गांदी हरकत की।

बच्ची ने बताया कि आरोपी ने उसको इस बारे किसी को ना बताने की धमकी भी दी। उधर थाना अरनीवाला प्रमुख इंसपैक्टर मैडम वीरा रानी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी संदीप सिंह निवासी अरनी वाला शेख सुभान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोषी की तालाश जारी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!