
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में आज एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका के वार्ड नम्बर 5 गांधी नगर अमडीहा नारी टोला में नव विवाहिता नीतू पाण्डेय पत्नी दिनेश पाण्डेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी, इस की पुष्टि सीएचसी के चिकित्सों ने किया, सूचना मिलते ही मौके पर कोठीभार थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स व सिसवा पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है मृतिका की पांच साल पहले शादी हुई थी और दो बेटी 3 साल की स्नेहा पाण्डेय व 18 माह की निधि पाण्डेय है। वही जानकारी मिलते ही मृतिका के पिता और परिजन भी मौके पर पहुंच चुके थे।