March 25, 2025
पवन दूबे ने बहिनी रीना टेलरिंग शॉप का किया उद्घाटन, महिलाएं बनेंगी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर

खड्डा-कुशीनगर। सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे के सौजन्य से खड्डा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर गोनहा में बहिनी रीना टेलरिंग शॉप का उद्घाटन किया गया। सरस्वती देवी महाविद्यालय खड्डा बाजार कुशीनगर में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत सिलाई कढ़ाई में प्रशिक्षित छात्रा रीना गौतम को आत्मनिर्भर बनाने की पहल करते हुए पवन दूबे द्वारा सिलाई कढ़ाई के प्रशिक्षण एवं टेलरिंग शॉप का शुभारंभ किया गया। आयोजन में स्थानीय सैकड़ों व्यक्तियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

पवन दूबे ने बहिनी रीना टेलरिंग शॉप का किया उद्घाटन, महिलाएं बनेंगी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर

आत्मनिर्भर बेटी अभियान की शुरुआत करते हुए सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने इस अवसर पर कहा कि बेटियों की आत्मनिर्भरता के लिए संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को गांव गांव में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु आवश्यक सहयोग किया जा रहा है। इसमें सिलाई कढ़ाई , ब्यूटीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि अनेक प्रकार के शॉप एवं प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे ताकि बेटियां अपने परिवार और समाज की समृद्धि में योगदान दे सकें। महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का अवसर देकर ही प्रगतिशील एवं समृद्ध समाज का निर्माण किया जा सकता है। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।

पवन दूबे ने बहिनी रीना टेलरिंग शॉप का किया उद्घाटन, महिलाएं बनेंगी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नंदू यादव, अनुराग मिश्र, दिनेश गौतम, अंगद यादव, छट्ठू प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!