December 22, 2024
सीएम धामी ने की पूर्णागिरि धाम में पूजा-अर्चना

चम्पावत । बतौर सीएम पहली बार शनिवार को चम्पावत जिले के टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने माता के दरबार में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने भैरव मंदिर में मंदिर समिति और मेला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनीं। सीएम ने यहां पूर्णागिरि क्षेत्र के लिए पांच करोड़ की पेयजल लिफ्ट योजना बनाने की घोषणा की। जिस पर पुजारियों ने सीएम का आभार जताया।
पूर्णागिरि आए मुख्यमंत्री धामी के साथ उनकी पत्नी गीता धामी भी रही। भैरव मंदिर में विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम को वहां की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि न तो पूर्णागिरि क्षेत्र में नेटवर्क है और न ही पर्याप्त मात्रा में पानी। इस पर सीएम ने कहा कि लादीगाड़ से पूर्णागिरि तक पांच करोड़ की लागत से लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ठुलीगाड़ से लेकर भैरव मंदिर तक करीब सात किमी के दायरे में जल्द सड़क चौड़ीकरण की डीपीआर तैयार की जाएगी। इसके बाद शीघ्र इसका कार्य शुरू कर माता के धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल पाएंगी। सीएम की घोषणा पर विधायक गहतोड़ी ने उनका धन्यवाद किया। इस दौरान पुजारियों ने भी सीएम से चम्पावत सीट से ही चुनाव लडऩे का आग्रह किया। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में अगले पांच साल तेजी से विकास कार्यों को बल मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!