सिसवा बाजार-महाराजगंज। आज 7वीं मुहर्रम का जुलूस निकला, इस दौरान जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रही, वही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल भी कई मोहल्लों में पहुंचे और जुलूस में शामिल हुए।
आज 7वीं मुहर्रम का जुलूस सिसवा नगर के मीर शिकारी मोहल्ला, नौका टोला, पोखरा टोला, गजरु टोला, बीजापार, मुहम्मदपुर, कर्बला टोला, दक्षिण टोला, मस्जिद टोला, कोठीभार सहित परंपरागत तरीके से उठने वाले हर मोहल्लों से अपने निर्धारित मार्गो से होते हुए महिला चिकित्सालय स्थित जंगली शाह मजार पर पहुंचा।
इस दौरान खिलाड़ी अपना करतब दिखा रहे थे और फिर अपने निर्धारित मार्ग से वापस आ गया।
आज निकली 7वीं मुहर्रम के जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद रही।
वही नगर पंचायत अध्यक्ष गिरजेश जायसवाल बीजापार, कर्बला टोला, मीर शिकारी मोहल्ला सहित कई और मुहल्लों में उठे अखाड़ा के जुलूस में शामिल हुए।