January 23, 2025
After Joshimath, now Karnprayag is in trouble- जोशीमठ के बाद अब इस शहर पर भी संकट के बादल, कई घरों में आई दरारें

After Joshimath, now this city is also in trouble, cracks in many houses

जोशीमठ। जोशीमठ में भवनों में दरार आने का सिलसिला जारी है। रविवार तक जहां 610 भवनों में दरार आई थी तो यह आंकड़ा आज 678 हो गया है। वहीं जोशीमठ से शुरू हुआ भू-धंसाव अब कर्णप्रयाग तक पहुंच गया है। एक तरफ जोशीमठ के लोग चिंतित और परेशान हैं, तो वहीं कर्णप्रयाग नगर पालिका के बहुगुणा नगर में मौजूद करीब पचास घरों में दरार आने लगी हैं। इससे स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्णप्रयाग नगर निगम क्षेत्र के बहुगुणा नगर के कुछ घरों में मोटी-मोटी दरारें देखने को मिली हैं। इससे स्थानीय लोगों में दहशत है। बता दें कि जोशीमठ में सड़क से लेकर घरों तक में दरारें उभर आई हैं। इन दरारों से पानी भी निकलने लगा है। हालात की गंभीरता को देखते हुए इलाके में राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। एनडीआरएफ के साथ ही एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!