November 21, 2024
9 Years of Modi Government मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की जन कल्याणकारी नीतियों पर अधिवक्ताओं ने की परिचर्चा

दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप
स्वतंत्र पत्रकार
गाजियाबाद। मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर आज जिला न्यायालय परिसर गाजियाबाद में चेंबर संख्या 836 पर भाजपा के कानूनी एवं विधि प्रकोष्ठ के गाजियाबाद महानगर संयोजक एडवोकेट विनोद त्यागी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में विनोद त्यागी ने सम्मानित अधिवक्ता साथियों के साथ मोदी सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों पर विस्तार से परिचर्चा की। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नव भारत निर्माण की परिकल्पना को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए सभी अधिवक्ता साथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए, उनके प्रयासों को सराहते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के फलस्वरूप ही आज देश विकास पथ पर तेजी के साथ अग्रसर है, उन्होंने कहा कि आज मोदी के चलते पूरी दुनिया में भारतवंशी जिस तरह से आंख से आंख मिलाकर बात कर रहे हैं, वह प्रत्येक देशभक्त भारतीयों के लिए गर्व का विषय है।

इस अवसर पर बोलते हुए एडवोकेट विनोद त्यागी ने कहा कि आज देश रोजी-रोटी, कृषि, सड़क, सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा के क्षेत्र में नित-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है, जो हर भारतीय के लिए बेहतरीन स्थिति है।
आज की इस परिचर्चा में भाजपा के पूर्व महानगर महामंत्री एडवोकेट लेखराज माहौर, कानूनी एवं विधि विषय विभाग की महानगर संयोजक धर्मशिला, स्वाति, मंजू लता, अनीता सिसोदिया, विपिन जादौन, सुनील तिवारी, सुनील त्यागी, राहुल त्यागी, राहुल शर्मा, राजकुमार शर्मा, रवीश त्यागी, अजय कश्यप, दीपक त्यागी, नरेश त्यागी, हरीश त्यागी, ओमेश्वर त्यागी, उज्जवल त्यागी, अश्विनी त्यागी आदि सम्मानित अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!