
नईदिल्ली। दिल्ली स्थित मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर Coaching Center में आग लग गई। कोचिंग सेंटर तीसरी या चौथी मंजिल पर स्थित है। आग दोपहर करीब 12 बजे के आसपास लगी।
आग लगने से यहां कोचिंग ले रहे छात्रों में अफरातफरी मच गई। कई छात्र जान बचाने के लिए कूदने लगे। फिलहाल किसी जानमाल की हानि नहीं हुई है।
Fire In Coaching Center – Students were seen jumping from the third floor to save their lives
मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची चुकी थी और रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया था। बच्चों को रस्सियों के सहारे नीचे उतारा जा रहा है।
बता दें मुखर्जी नगर में काफी कोचिंग सेंटर हैं और यह काफी साथ सटे हुए हैं। देशभर से यहां लोग कोचिंग लेने पहुंचते हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाडियां आग बुझाने में लगी थीं।