
रामकोला-कुशीनगर। बीती रात जिले में हुई दर्दनाक घटना ने सबको हिलाकर रख दिया, एक झोपड़ी में आग लगने से महिला और उसके पांच बच्चे जिंदा जल गए, सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक भी पहुंचे और घटना का जायजा लिया वही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आग कैसे लगी यह साफ नही हो सका है जांच की जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के नगर पंचायत रामकोला के उर्दहा वार्ड नम्बर दो बापू नगर में बीती बुधवार की रात करीब 12ः30 बजे नौमी सरजू की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई, उस समय झोपड़ी में उसकी पत्नी 38 वर्षीय संगीता, बेटी 10 वर्षीय अंकिता, 9 वर्षीय लक्ष्मीना, 3 वर्षीय रीता, 2 वर्षीय गीता और बाबू एक साल सो रहे थी, आग लगने से पांच बच्चों के साथ सो रही महिला जिंदा जल गई।
सूचना मिलते ही रामकोला थाना पुलिस सहित घटनास्थल पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल और एएसपी रितेश कुमार सिंह के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
झोपड़ी में आग कैसे लगी यह अभी साफ नही हो सका है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।