बेगूसराय। जिले में नगर थाना क्षेत्र के कपास्या चौक के पास आज गुरुवार को चलती मिनी बस में अचानक आग लग गई, बस में आग लगते ही हड़कंप मच गया और यात्रियों ने बस की खिड़की से पूछ कर अपनी जान बचाई, वहीं घटना के बाद बस का ड्राइवर और खलासी फरार हो गए।
बस में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, वही आग लगने की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बस में आग कैसे लगी, फिलहाल पुलिस बस के चालक की तलाश कर रही है।