
छितौनी-कुशीनगर। नगर पंचायत छितौनी के विगत कुछ दिनो की बाधित बिजली व्यवस्था के दुरुसतीकरण एवं निर्बाध विधुत सप्लाई अतिरिक्त 250 केवी ट्रांस फार्मर, अतिरिक्त फीडर, बेहतर केबल आवश्यकत तार का प्रयोग के साथ 5 सूत्रीय मांग पत्र के साथ व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष संजय हमदर्द के नेतृत्व मे प्रभावित जनाक्रोशित व्यापारियों ने उच्च अधिकारियों के विभागीय संज्ञानित क्षेत्रीय सब स्टेशन भीम नगर (खड्डा)जे ई को दिया।
उन्होंने मांग पत्र में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आवश्यक मांगे ना मानी जाने पर लोकतांत्रिक आधार पर घेराव धरना प्रदर्शन की जाएगी वही उक्त ज्ञापन क्रम मे जेई ने प्रत्येक समस्या के समाधान के प्रति आश्वस्त किया।
इस दौरान व्यापार मण्डल के रितेश रौनियार, सुमित वर्मा,अनिकेत रौनियार,अश्वनी श्रीवास्तव, कुंदन रौनियार, मन्तु कुशवाहा, विजय शर्मा, रवि गुप्ता दर्जनो व्यापारी उपस्थित रहे।