सिसवा बाजार-महराजगंज। नेपाल के त्रिवेनी घाम से हजारों की संख्या में शिव भक्त जल लेकर भक्ति गानों पर थिरकते हुए आज सिसवा नगर में पहुंचे, इस दौरान जहां जगह-जगह लोगों ने भोजन, दवा सहित आराम करने की व्यवस्था किया था वही हर तिराहों पर व चौराहों पर पुलिस के जवान मुस्तैद थे, कोठीभार थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
सोमवार को बउरहवा बाबा शिव मंदिर पर जलाभिषेक को लेकर कोठीभार पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तैयारी कर ली है, कोठीभार थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया कि रविवार/सोमवार की रात से ही सिसवा-घुघली मुख्य मार्ग पर वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा, घुघली से सिसवा की तरफ आने वाले वाहनों को बंदी ढाला से दूसरे रास्ते भेजा जाएगा वही सिसवा से घुघली की तरफ जाने वाले वाहनों को बरवा द्वारिका से दूसरे रास्तों से भेजा जाएगा, यहां पुलिस की ड्यूटी लगा दी गयी है।
उन्होंने कहा इस के साथ ही तीन एसएचओ, दो इंस्पेक्टर, 14 सब इंस्पेक्टर, 48 पुलिसकर्मी, 15 महिला पुलिसकर्मी के साथ ही फायर सर्विस की गाड़ी भी मौजूद रहेगी।