September 9, 2024
Maharajganj:भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल का सिसवा में गुमशुदगी का पोस्टर चस्पा, जांच में जुटी पुलिस

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विधानसभा के भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल के गुमशुदगी के पोस्टर सिसवा नगर में कई जगहों पर चस्पा किए गए हैं, वहीं पुलिस भाजपा के विधायक का गुमशुदगी का पोस्टर चस्पा होने की जानकारी के बाद तुरंत एक्शन में आते हुए चस्पा किए गए पोस्टर को हटाने के साथ ही साथ जांच में जुड़ गई है

दरअसल आज सुबह जब लोग टहलने के लिए अपने घरों से निकले तो उन्हें सिसवा रेलवे स्टेशन सहित नगर में तमाम इस तरह के पोस्टर चस्पा किये हुए मिले, चस्पा किए गए पोस्टर में लिखा गया है कि गुमशुदा की तलाश सिसवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेम सागर पटेल सिसवा से लगभग 80 दिनों से लापता है, काफी तलाश के बाद भी कहीं नहीं दिखे निवेदक समस्त सम्मानित सिसवा की जनता।

वहीं पुलिस भाजपा के विधायक का गुमशुदगी का पोस्टर चस्पा होने की जानकारी के बाद तुरंत एक्शन में आते हुए चस्पा किए गए पोस्टर को हटाने के साथ ही साथ जांच में जुड़ गई है पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ में बताया कि पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी, सिसवा विधायक से संपर्क करना चाहा गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

वही भाजपा नेता अरुण पटेल ने तहरीर देने के बाद बताया कि विधायक जी के खिलाफ भ्रामक खबर फैलाया जा रहा है जबकि विधायक जी हर महीने के तीसरे मंगलवार को अपने आवास पर जनसुनवाई करते हैं और जो लोग इस तरह की भ्रामक खबरें फैलाई हैं उनकी छवि को धूमिल करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!