सिसवा बाजार-महराजगंज। हिन्दू कल्याण मंच Hindu Kalyan Manch द्वारा आयोजित सिसवा के महाराज के महोत्सव में स्थानीय बच्चों द्वारा डांडिया व नृत्य का आयोजन हुआ जो विसर्जन के दौरान नगर में चर्चा का विषय बना रहा। बच्चों ने शोभा यात्रा के दौरान जगह जगह पर भक्ति गानों पर नृत्य द्वारा अपनी प्रतिभा को जमकर दिखाया। बच्चों के इस होनहार प्रदर्शन को देखते हुए आज रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें सभी बच्चों को मंच द्वारा उपहार व प्रशस्ति देकर उत्साहवर्धन किया गया।
Hindu Kalyan Manch- Participants received honours, citations and gifts and encouraged them.
रजि. संगठन हिन्दू कल्याण मंच विगत आठ वर्षों से सनातन संस्कृति के प्रसार पर कार्य कर रही है, जो समय समय पर विभिन्न आयोजनों के द्वारा बच्चों में सनातन संस्कृति का प्रसार कर रही है। सिसवा के महाराज का महोत्सव आयोजन के साथ वर्ष 2016 में संगठन की शुरुआत हुई।
मंच के प्रमोद मद्धेशिया ने बताया की इन्ही स्थानीय बच्चों के द्वारा मंच रामलीला का आयोजन कराती है जो इस वर्ष भी पूर्व की भाँति आयोजित की जाएगी। जिसके लिए मंच बच्चों को प्रत्येक रविवार को प्रशिक्षण कराती है और प्रत्येक रविवार को तीन सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को उत्साहवर्धन हेतु उपहार देकर उनका मनोबल बढ़ाती है।
इस दौरान मंच के विकास जायसवाल, सुनील रौनियार, राहुल जायसवाल, जयहिंद गुप्ता, निखिल श्रीवास्तव समेट अनेको लोग मौजूद रहे।