दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप
स्वतंत्र पत्रकार
गाजियाबाद। देश में करोड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉक्टर वीके सिंह ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आज गाजियाबाद के शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पार्क में गाजियाबाद के लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया। जनरल डॉक्टर वीके सिंह ने इस अभियान को गति देने के लिए स्वयंसेवक बनकर के झाड़ू चलाई और जनमानस व सभी स्वयंसेवकों को प्रेरित किया।
इस अवसर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। जिसके चलते ही देश में आज सार्वजनिक जगहों के हालात बदले हैं आम जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयी है और भारत स्वच्छ हो रहा है।
इस कार्यक्रम में गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक, नगर के कर्मचारी, एनजीओ के लोग और बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स उपस्थित रहे और सभी ने देश को स्वच्छ बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।