सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल सिसवा खुर्द में आज भारत की एकता के सूत्रधार कहे जाने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया, प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह एंव बच्चों ने सरदार पटेल के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री थे । जब भारत आजाद हुआ था तब देश 550 से ज्यादा रियासतों में बटा था । इन्हें भारत में मिलाने में सरदार पटेल ने अहम भूमिका निभाई । यही वजह है कि वह भारतीय एकता के प्रतीक बन गए। उनका जन्मदिन देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है ।आज सरदार पटेल की जयंती पर हमें उनके विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में शिवशंकर, भुवनेश्वरी तिवारी, रजनीश चौबे, संजय सिंह, शिव कुमार, इरफान अली, रमेशचन्द्र, उमेश यादव, अफजल खान, सत्या उपाध्याय, अमित, सुखारी आदि शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।