जालंधर। नशे के खिलाफ चलाई गई विशेष मुहिम के तहत जालंधर पुलिस की एस.टी.एफ. टीम ने 2 नशा तस्करों को हेरोइन सहित काबू किया है। पुलिस ने दोनों नौजवानों के कब्जे से 400 ग्राम हेरोइन बरामद कर दोनों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए नौजवानों की पहचान हरदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी गांव कम्बोह खुर्द, थाना फतेहगढ़ पंजतूर, जिला मोगा और हरजिंद्र सिंह उर्फ जिंद्र पुत्र सत्तपाल बाली वासी मोहल्ला रविदास नगर के रूप में हुई है।
थाना डिवीजन नं. 1 की पुलिस ने इन दोनों को मिलाप चौक नजदीक एक वाइन शॉप से काबू कर दोनों से 400 ग्राम हेरोइन बरामद कर केस दर्ज किया गया है। उक्त आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा ताकि इनसे और पूछताछ की जा सके।