September 13, 2024
पुलिस ने चोरी की 3 मोटरसाइकिलों के साथ दो को किया गिरफ्तार

गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस ने चोरी की 3 मोटरसाइकिल के साथ दो को गिरफ्तार किया है, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

इस संबंध में थाना गढ़शंकर एस.एच.ओ. जैपाल ने बताया कि एस.एस.पी. होशियारपुर सुरिंदर लांबा द्वारा लूटपाट व चोरी के आरोपियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान दौरान सफलता हासिल हुई है। चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ अड्डा सुमंदडा नाकाबंदी कर चौकिंग कर रहे थे, इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मनजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी सहूंगडा थाना पोजेवाल और सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा पुत्र गुरमेल सिंह निवासी चक्क गुजरां थाना गढ़शंकर जोकि चोरियां करने के आदी हैं। वह आज भी चोरी के मोटरसाइकिल पर सहूंगडा से सुमंदडा की ओर आ रहे हैं। अगर लिंक रोड चक्क गुजरां पर चौकिंग की जाए तो दोनों को पकड़ा जा सकता है, सूचना पर जब ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ नाकाबंदी की तो 2 आरोपियों को स्प्लैंडर नंबर (पी.बी. 07 एजी 5279) के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना गढ़शंकर में धारा आई.पी.सी. 379 के तहत मामला दर्ज किया है।

एस.एच.ओ. जैपाल ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में 2 पल्टीना मोटरसाइकिल (पी.बी. 07 एजी 4612) व (पी.बी. 32 ई 6354) बरामद किए गए हैं जो आरोपियों ने विभिन्न स्थानों से चोरी किए थे।
उन्होंने बताया कि दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर और पूछताछ की जाएगी और इन आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में पहले भी चोरी के 10 मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!