गोरखपुर! भारतवर्ष के दो महापुरुष भारतरत्न महामना पं. मदनमोहन मालवीय जी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व मे दिनाँक 25 दिसम्बर दिन सोमवार को
संगठन केन्द्रीय कार्यालय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम मे जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान सर्वप्रथम अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय पदाधिकारियों व विवेकानन्द आदर्श निःशुल्क पाठशाला के होनहार बच्चों तथा संचालिका अंकिता तिवारी आदि मिलकर मालवीय जी व अटल जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये तथा धूप-दीप प्रज्वलित कर दोनो महान विभूतियों को स्मरण किये. तत्पश्चात बच्चों मे चेतना जागृत करते हुए महापुरुषों की जीवनी व कृतियों को बतायें और बच्चों मे चकलेट वितरण कर मुह मिठा कराये.
अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महान शिक्षाविद् ,बड़े समाज सुधारक पं मदन मोहन मालवीय जी सदैव ही देश का मस्तक गौरव से ऊँचा करने मे लगे रहे. सत्य ब्रह्मचर्य व्यायाम देशभक्ति तथा आत्म त्याग में अद्वितीय थे,इन समस्त आचरणों पर वे केवल उपदेश ही नहीं दिया करते थे अपितु स्वयं उनका पालन भी किया करते थे। मलवीय जी अपने व्यवहार में सदैव मृदुभाषी रहे तथा संसार में सत्य,दया और न्याय पर आधारित सनातन धर्म सर्वाधिक प्रिय था.साथ ही राजनिति मे प्रखर नेतृत्वकर्ता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एक कुशल कवि व महान वक्ता रहे इनकी तूति सर्वस्य स्थानों पर प्रचलित है.दोनो महापुरुषों का शिक्षा के प्रति विचार उत्कृष्ट रहे तथा देश व समाज कि सेवा को अपना परम कर्तव्य मानते थे.
इस दौरान मुख्य रुप से कुलदीप पाण्डेय,अंकिता तिवारी, हाजी जलालुद्दीन कादरी,निखिल गुप्ता,मकसूद अली,अखिलेश मल्ल, राजकुमार,कृष्णा कुमार, विशाल मिश्रा, दिव्यांशु तिवारी आदि पाठशाला के अनेक बच्चे उपस्थित रहें!