October 6, 2024
PM Modi के नेतृत्व में हो रहा नए भारत का दर्शन- विधायक प्रकाश दिवेदी

The vision of new India is happening under the leadership of PM Modi – MLA Prakash Divedi

बांदा (विनोद मिश्रा)। सदर विधायक प्रकाश दिवेदी नें कहा की PM Modi के नेतृत्व में नये भारत के दर्शन” हो रहे हैं। नया भारत वैश्विक स्तर पर “142 करोड़ भारत वासियों का गौरव बढ़ाता” है। विधायक प्रकाश दिवेदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अपनी विधान सभा के ग्राम अर्जुनाह में आयोजित कार्यक्रम में जन समूह को संबोधित कर रहे थे।

PM Modi के नेतृत्व में हो रहा नए भारत का दर्शन- विधायक प्रकाश दिवेदी

विधायक प्रकाश नें कहा की पिछले साढ़े नौ सालों के अंदर भारत नें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास की नई ऊंचाईयों को प्राप्त किया है, बड़ी -बड़ी परियोजनाएं तो आगे बढ़ ही रही है। सबका साथ सबका विकास के संकल्प के अनुरूप योजनाओं का लाभ बिना भेद -भाव के सब तक पहुंच रहा है। विधायक दिवेदी नें भाजपा सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया।

PM Modi के नेतृत्व में हो रहा नए भारत का दर्शन- विधायक प्रकाश दिवेदी

यह भी जानकारी दी की नये वित्त वर्ष में कन्या सुमंगल योजना की राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी जायेगी। सरकार संवेदनशील होती है तो गरीब एवं कमजोर लोगों की सुनवाई होती है। केंद्र औऱ राज्य डबल इंजन सरकार ऐसी ही संवेदनशील सरकार है। उन्होंने योजनाओं से लाभार्थियों को आच्छादित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!