December 21, 2024
Siswa IPL Sugar Mill- गन्ना किसानों के लिए खुशी की खबर, सिसवा चीनी मिल ने 10 करोड़ रूपये भेजा भुगतान

Siswa IPL Sugar Mill सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय आईपीएल सिसवा बाजार शुगर यूनिट Siswa IPL Sugar Mill ने 4 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का गन्ना मूल्य 3 करोड़ रूपये का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया है।

Siswa IPL Sugar Mill- सिसवा आईपीएल चीनी मिल ने गन्ना किसानों के खाते में भेजा 3 करोड़ रूपया, जाने कब तक का भेजा भुगतान

आईपीएल सिसवा बाजार शुगर यूनिट के यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी व प्रधान प्रबंधक गन्ना कर्मवीर सिंह ने अवगत कराया की चीनी मिल ने दिनांक 19 जनवरी 2024 तक कुल 12 लाख 48 हजार कुंतल गन्ने की पेराई कर,कुल 1 लाख तीस हजार कुंतल चीनी का उत्पादन कर लिया है, आज चीनी मिल ने 1 जनवरी से 4 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने, के तीन करोड रुपए के साथ कुल 32 करोड़ 17 लाख रुपए का भुगतान किसानों के खाते में प्रेषित कर दिया है साथ ही समिति एवं परिषद का अंशदान कुल 50 लाख 70 हजार का भुगतान भी भेज दिया गया है।

Siswa IPL Sugar Mill- सिसवा आईपीएल चीनी मिल ने गन्ना किसानों के खाते में भेजा 3 करोड़ रूपया, जाने कब तक का भेजा भुगतान

प्रधान प्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है की बसंत कालीन बुवाई में नवीन गन्ना प्रजाति को० 150 23 को० ल० 14201 वह को ०शा० 13235 गन्ने की बुवाई करने वाले किसानों को बीज शोधन हेतु चीनी मिल 1 फरवरी से निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराएगी उक्त प्रजातियों की गन्ना बुवाई करने वाले किसान भाई चीनी मिल से उक्त प्रजातियों का गन्ना बीज व बीज शोधन हेतु निशुल्क दवाई प्राप्त कर सकते हैं चीनी मिल परिक्षेत्र में नवीन प्रजातियों का 25000 कुंतल गन्ना पौधशालाओं में अनुबंध किया गया है इच्छुक किसान चीनी मिल एवं परिषद के कार्यालय में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर गन्ना बीज प्राप्त कर सकते हैं।

करमवीर सिंह विभागाध्यक्ष गन्ना ने कहा चीनी मिल द्वारा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र से उपरोक्त प्रजातियों का गन्ना व जैव उर्वरक पर्चियां पर उपलब्ध कराया जा रहा है इच्छुक किसान चीनी मिल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!