Kushinagar News खड्डा-कुशीनगर। स्थानीय नगर स्थित सरस्वती देवी पी.जी. कॉलेज में शुक्रवार को कौशल विकास मिशन, जनपद कुशीनगर उत्तर प्रदेश के सौजन्य से आयोजित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनांतर्गत आयोजित विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के माध्यम से दर्जनों क्षेत्रीय युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस रोजगार मेला में 300 से अधिक क्षेत्रीय युवाओं ने पंजीकरण कराया जिसमें शॉर्ट लिस्टेड चयनित युवाओं को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पाण्डेय जी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस रोजगार मेला में मुख्य रूप से फ्लिपकार्ट, हिंदुस्तान लिमिटेड, योकोहामा, नवोदित फाउंडेशन, एस.एन.ग्रुप, ब्राइट फ्यूचर जैसी कंपनियों ने प्लेसमेंट दिया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस रोजगार मेला में कौशल विकास मिशन की प्रबंधन इकाई से प्रधानाचार्य आई.टी.आई नौरंगिया , जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन दीपक कुमार यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय पाण्डेय, प्रधानाचार्य सरस्वती प्राइवेट आईटीआई नेबुआ रायगंज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक विवेकानंद पाण्डेय, प्राचार्य सरस्वती देवी महाविद्यालय खड्डा बाजार के प्राचार्य दीपक कुमार मिश्र तथा आईटीआई नौरंगिया एन.पी.प्रजापति द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ। इसके उपरांत माननीय विधायक द्वारा विकसित भारत के लिए युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कौशल विकास मिशन के महत्व तथा रोजगार मेला के उद्देश्यों से युवा प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के ओशो सभागार में चयनित युवाओं को विधायक खड्डा द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करने के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार मिश्र द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।