सिसवा बाजार-महराजगंज। परमहंस पाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुरली में आज सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (विशेष शिविर) का समापन हो गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत गुरली ग्राम सभा के चेयरमैन टोला के प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभ किया गया था। राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य तथा महत्व को आगे बढ़ाते हुए लगातार अगल-बगल के गांवो में स्वच्छता, पर्यावरण, प्रदूषण, नशा उन्मूलन, मतदान जागरूकता, कुपोषण, सड़क सुरक्षा इत्यादि विषयों पर जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में गुरली ग्राम सभा के ग्राम प्रधान रामचंद्र के द्वारा मां सरस्वती का पूजा अर्चन कर माल्यार्पण किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा उनका स्वागत किया गया एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ्० गंगेश्वर पांडे तथा प्रवक्तागण जेपी यादव, विनोद सिंह, योगेंद्र यादव, बलराम चैधरी, वीरेंद्र नाथ गिरी, रवि यादव इत्यादि समस्त प्रवक्तागण एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।