October 18, 2024
Vikasit Bharat Sankalp Yatra- प्रत्येक वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कटिबंध है सरकार: शकुंतला जायसवाल

Vikasit Bharat Sankalp Yatra सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानीय नगर पालिका के सरदार पलेट नगर वार्ड नम्बर 16 सबया व चौधरी चरण सिंह वार्ड नम्बर 7 मनसाछपरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, विकसित भारत संकल्प यात्रा Vikasit Bharat Sankalp Yatra की वैन द्वारा सरकार की योजनाओं के विषय में वीडियो दिखाकर लोगों को जागरूक किया गया।

Vikasit Bharat Sankalp Yatra- प्रत्येक वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कटिबंध है सरकार: शकुंतला जायसवाल

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के प्रत्येक वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित है, विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज में प्रत्येक वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कटिबंध है, समाज के तमाम गरीब एवं मध्य परिवार के लोग इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं, इन सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित किया जा रहा है, जिसे योजनाओं की जानकारी लाभ से वंचित लोगों को पहुंच सके।

Vikasit Bharat Sankalp Yatra- प्रत्येक वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कटिबंध है सरकार: शकुंतला जायसवाल

मंच पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि देश के सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास, मुफ्त उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपये तक मुफत इलाज व मुफ्त राशन देने सहित तमाम योजनाओं के तहत लाभ देने का कार्य कर रही है, कार्यक्रम के दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी बैनर व स्टाॅल लगाकर लोगों को दी गई।

Vikasit Bharat Sankalp Yatra- प्रत्येक वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कटिबंध है सरकार: शकुंतला जायसवाल

इस दौरान लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया व अन्नप्राशन गोदभराई कार्यक्रम में अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने महिलाओं के पास पहुंच कर उनके बच्चों को चम्मच से खीर खिलाया, खिलौना दिया व टोकरी में फल देने के साथ ही नगदी भी दिया।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, सभासद प्रमोद जायसवाल, सभासद अभिमन्यु चैरसिया, सभासद प्रतिनिधि रघुबर यादव, सभासद आशीष शाही, हरिकिशुन कुशवाहा, सत्यनारायण प्रसाद चैहान, सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन शिरोमणि दुबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!