Maharajganj भिटौली-महराजगंज। बच्चे जब छोटे हो तो बड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए, क्यों कि छोटे बच्चे कभी इधर तो कभी उधर आते जाते रहते है, किसी सामान को पकड़ लेते हैं, उन्हे क्या पता कि क्या जानलेवा साबित होगा, ऐसे ही एक छोटी गलती ने एक मासूम को मौत की नींद सुला दिया, यह दर्दनाक घटना भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर चौराहा की है।
मिली जानकारी के अनुसार धरमपुर चौराहा निवासी मनोज का 6 साल का मासूम पुत्र अंकुश जायसवाल अपने घर के सामने खेलते समय दुकान में बल्ब जलाने के लिए लगे तार को पकड़ लिया और खेलते-खेलते तार का एक सिरा उसने मुंह में डाल लिया तभी बिजली आ गई, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।
जिसके बाद उसे इलाज के लिए महराजगंज जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।