सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के हर बिजली खम्भों पर तिरंगा लाईट लगने से मुहल्लों से गुजरना अच्छा लग रहा है, अब तक कई मुहल्ले तिरंगे लाईट से जगमगा उठे है।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाला ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के आवासीय इलाके वाले हर बिजली के खम्भों पर जहां स्ट्रीट लाईटों से सड़कों पर उजाला किया गया है वही अब उन खम्भों पर पिछले कई दिनों से लगातार तिरंगा लाईटों को लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
मुख्य सड़कों के साथ ही मुहल्लों में बिजली खम्भों पर लगे स्ट्रीट लाईटों से जहां सड़के जगमगा रही हैं वही उन खम्भों पर तिरंगा लाईटों के लगने से सुन्दरता बढ़ गयी है, रात होते ही एक तरफ स्ट्रीट लाईट तो दूसरी तरफ तिरंगा लाईटों से सड़कें जगमगा उठ रही है, मुहल्लो से गुजरने वालों को अच्छा लग रहा है।