Maharajganj सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में शराब के नशे में बाइक चला रहा युवक बाइक लेकर गिर गया, जिसे सिसवा सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि खेसरारी के चौधरी टोला निवासी 24 वर्षीय सुग्रीव पुत्र डोढई शराब के नशे मे बाइक चला रहे थे कि नशे की हालत मे ंबाइक लेकर गिर गये, जिसके बाद उन्हे सिसवा सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।