December 1, 2024
Maharajganj - अरहान ने पहला व अयान ने रखा दूसरा रोजा, मांगी दुआ

Maharajganj। इस्लाम के सबसे पवित्र माह रमजान चल रहा है, ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रख कर इबादत कर रहे है, ऐसे में महराजगंज के 5 वर्षीय अरहान ने पहला व सिसवा के 6 वर्षीय अयान ने दूसरा रोजा रखा और दुआ मांगी।

Maharajganj - अरहान ने पहला व अयान ने रखा दूसरा रोजा, मांगी दुआ
अयान

रमजान के महीने में महराजगंज नगर पालिका के वीर अब्दुल हमीद नगर, गबडुआ निवासी मोहम्मद जैश के 5 वर्षीय पुत्र अरहान ने पहला रोजा रखा तो वही सिसवा नगर के नौका टोला निवासी असरफ सिद्दीकी के 6 वर्षीय पुत्र अयान ने दूसरा रोजा रखा और दुआ मांगी।

Maharajganj - अरहान ने पहला व अयान ने रखा दूसरा रोजा, मांगी दुआ
अरहान

इस दौरान इनके परिजनों ने इफ्तार के लिए यानी रोजा खोलने के लिए अच्छे-अच्छे पकवान बनाये और इन छोटे-छोटे बच्चों के रोजा रखने पर खुशियों का इजहार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!